चम्पावत, सितम्बर 29 -- लोहाघाट। खेतीखान में भारतीय स्टेट बैंक में लगा एटीएम बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एटीएम बंद होने से आम जनता को नकदी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। खेतीखान में एटीएम होने से लोगों को काफी राहत थी, लेकिन एटीएम अचानक बन्द होने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने एटीएम सही करने की मांग की है। वन सिंह देउपा ने कहा कि यदि शीघ्र एटीमए चालू नहीं किया गया तो स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...