जौनपुर, सितम्बर 2 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर पंचायत के डोभी वार्ड में साफ सफाई और लोगों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर अधिकारी सक्रिय हो गए। सोमवार को ईओ ने कर्मचारियों से अतिक्रमण हटवाकर साफ सफाई कराई। वहीं सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से मलेरिया और डेंगू की जांच कराई। नगर के वार्ड नंबर दो में स्वच्छता की दयनीय स्थिति का आरोप लगाते हुए नियाज अहमद ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए मामले का निस्तारण के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत ईओ को निर्देश दिया। ईओ अलका मौर्या ने कर्मचारियों से वार्ड में पहुंच कर साफ सफाई कराई। वहीं सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर खुद मौके पर पहुंची। टीम न...