जौनपुर, फरवरी 17 -- खेतासराय। क्षेत्र के मनेछा गांव में रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट कप सीजन-2 का आयोजन किया गया। जिसमें खेतासराय की टीम ने ओपनिंग मैच में शाहगंज और सेमीफाइनल में चमावां की टीम को पराजित किया। टूर्नामेंट में एक दर्जन से अधिक टीमें प्रतिभाग की हैं। सामाजिक कार्यकर्ता बिलाल जावेद ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। पहला मैच खेतासराय और शाहगंज के बीच खेला गया। खेतासराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 36 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी शाहगंज की टीम छह विकेट पर 27 रन ही बना पाई। सेमीफाइनल मैच खेतासराय और चमावां आजमगढ़ के बीच खेला गया। खेतासराय की टीम ने निर्धारित पांच ओवर में 26 रन बनाया। जवाब में चमावां की टीम 19 रन आल आउट हो गयी। अंपायर अब्दुर्रहमान और आरिज रहे। जबकि कमेंट्री फरीदीन खान और तालिब सिद्दीकी ने...