चम्पावत, अगस्त 19 -- टनकपुर। गत रात्रि चोरों ने खेतखेड़ा के एक घर में चोरी का असफल प्रयास किया। लोगों के जागने पर चोर भागने में सफल रहे। खेतखेड़ा गांव निवासी सुरेश चिलकोटी के घर में गत रात्रि चोरों ने शटर का ताला तोड़ने की कोशिश की। परिजनों ने जागने के बाद शोर मचाया। जिसके बाद चोर भाग गए। नायकगोठ की ग्राम प्रधान कंचन देवी और थवालखेड़ा की प्रधान हेमा जोशी ने पुलिस से रात्रि में गश्त करने की मांग की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...