बोकारो, सितम्बर 1 -- खेतको। पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत से सऊदी अरब हज ए उमरा के लिए रविवार को चार हज यात्री रवाना हुए। गुलाम जिलानी, मो दिलजान अंसारी, फातिमा खातून व हसीना खातून रवाना हुए। पहले अपने घर में मिलाद खानी की गई। मिलाद खानी होने के बाद सभी अपने परिवार के साथ साथ रिश्तेदार भी पहुंचकर अपने मगफिरत की दुआ करने को कहा। सभी ने कहा कि मदीने वालों से मेरा सलाम पैगाम पहुंचा देना। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, मुखिया अनवरी खातून, अंजुमन सदर तनवीरुल कमर, सेक्रेट्री शमशेर आलम, गुलाम समदानी, गुलाम सरवर, अतहर अली, गुलाम हसनैन, मो जियाउल्ल, सज्जाद, नईम अंसारी आदि ने विदाई दी। 12. खेतको से हज यात्रियों को रवाना करते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...