फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। खेड़ी पुल सब्जी मंडी के पास दो बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल छीनकर उसके बैंक खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद के सेक्टर-29 निवासी जीशान ने पुलिस को बताया कि 12 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे वह अपने काम से घर लौट रहा था। तभी खेड़ी पुल सब्जी मंडी के पास दो युवकों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। बाद में जब उसने जांच की तो पता चला कि बदमाशों ने उसके मोबाइल के जरिए बैंक खाते से 35 हजार रुपये भी निकाल लिए। पुलिस ने जीशान की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...