गुड़गांव, जुलाई 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा को हटाने की वर्षों पुरानी मांग अब जल्द ही पूरी होने वाली है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पचगांव में नया टोल प्लाजा बनाने का काम शुरू कर दिया है। अगले तीन से चार महीने में निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना पर 18 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बता दे कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लंबे समय से स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसे हटाने के लिए कई बार प्रदर्शन, अनशन और यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय तक में पत्र लिखे गए थे। अब जाकर लाखों लोगों की यह मांग पूरी होती दिख रही है, जिससे उन्हें टोल के कारण लगने वाले जाम और रोज़ाना के खर्च से राहत मिलेगी। एचएसआईआ...