बागपत, मई 16 -- कस्बे की नालापार बस्ती से एक विवाहिता के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो जाने का मामला सामने आया है। विवाहिता के पिता ने उसकी ससुराल वालों पर अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता बुधवार को अचानक लापता हो गई। जब इस बात की सूचना लोनी में रह रहे उसके पिता को मिली तो उन्होंने ससुराल पक्ष से फोन पर संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। गुरुवार को विवाहिता का पिता खेकड़ा पहुंचा तो उसे ससुराल में ताला लगा मिला और घर में कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद उसने खेकड़ा कोतवाली में तहरीर दी और आरोप लगाया कि उसकी पुत्री के साथ ससुराल पक्ष ने कोई अनहोनी की है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विवाहिता की तलाश की जा रही है।

हि...