बागपत, जून 6 -- कस्बे में गर्मी के इस मौसम में बिजली की आंखमिचौली ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। विभाग ने इस परेशानी का समाधान निकालते हुए उच्च क्षमता की नई केबल लाइन डालने का प्रस्ताव तो तैयार किया, लेकिन कुछ लोगों की अड़चन के चलते यह कार्य अधर में लटक गया है। कस्बा वासियों को इसका खामियाजा लगातार बिजली कट के रूप में भुगतना पड़ रहा है। विद्युत उप स्टेशन से कस्बे को दो फीडरों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है। इनमें से फीडर-1 बाजार, रेलवे रोड, मोहल्ला रामपुर, दलित और बाल्मीकि बस्तियों को बिजली देता है। यह लाइन खेतों से होकर गुजरती है, जिसमें पुराने और ढीले तारों की वजह से हल्की सी हवा में ही स्पार्किंग और फॉल्ट हो जाते हैं। परिणामस्वरूप दिन में 15 से 20 बार बिजली कट लगते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग ने यादव चौक से रेलव...