गिरडीह, जून 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में ऑटो चालकों की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है। ऑटो चालकों की इस मनमानी से यात्रियों के अलावा रेल कर्मी भी परेशान हैं। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लगते ही स्टेशन के मुख्य गेट पर ऑटो-टोटो लगा दिया जाता है। जिससे मुख्य गेट पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यात्रियों को अंदर जाने या फिर बाहर निकलने में भारी परेशानी होती है। इतना ही नहीं यात्रियों की मानें तो चालक यात्रियों को ऑटो में बैठाने के लिए खींच-तान तक शुरू कर देते हैं। यात्रियों से मनमानी किराया भी वसूली की जाती है। रेल कर्मचारियों द्वारा जब यह कहा जाता है कि मुख्य गेट से थोड़ी दूरी पर ऑटो लगाएं तो ऑटो चालक अड़ तक जाते हैं। बताया जाता है कि रात में ज्यादातर ऑटो चालक कथित रुप से नशे होता है और वह किसी की नहीं सुनता है। स्टेशन प...