मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ। देव उठनी एकादशी के अगले दिन रविवार को शहर की सड़कों पर शहनाइयों की गूंज और बारातों की रौनक रही। सुबह से ही विवाह मंडप, धर्मशालाएं और कालोनियों के पार्क फूलों और रोशनी से सज गए। शाम होते ही सड़कों पर बैंड बाजों की धुनों के साथ बारातें निकलनी शुरू हो गईं। शहर गढ रोड, दिल्ली रोड, मवाना रोड और रुडकी रोड पर देर रात तक रौनक बनी रही। ट्रैफिक पुलिस को भी जगह-जगह मोर्चा संभालना पड़ा ताकि बारातों की वजह से जाम की स्थिति न बनें। मंदिरों और घरों में देव उठनी एकादशी पर भगवान विष्णु के जागरण के साथ ही विवाह मुहूर्तों की शुरुआत हो गई। कई परिवारों ने सुबह पूजा-अर्चना कर देवताओं का आशीर्वाद लिया और विवाह कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। पंडितों के अनुसार, चार माह के चातुर्मास के बाद देव उठनी एकादशी से विवाह, यज्ञ और मांगलिक कार्यों का श...