ललितपुर, फरवरी 14 -- ललितपुर। शुक्रवार को कंपनी बाग पार्क में घूमने आईं युवतियों से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बातचीत करते हुए उनको खूब पढ़ने और जब मन हो तब शादी करने के लिए कहा। उन्होंने अभिभावकों से भी कहा कि वह अपनी बेटियों को खूब पढ़ाएं और आगे बढ़ने में उनका सहयोग करें। 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे प्रेमी युगलों के लिए बेहद खास माना जाता है। इसका कई संगठन विरोध करते हैं। जिसकी वजह से पार्कों आदि स्थानों पर मिलने वाले युवक युवतियों से मारपीट व अभद्रता की घटनाएं हुआ करती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर न केवल पुलिस बल तैनात किया बल्कि स्वयं कंपनी बाग का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल बैग लिए एक छात्रा से बातचीत की तो पता चला कि वह अपने परिजनों के साथ स्वयं की श...