पीलीभीत, नवम्बर 23 -- बेनहर पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग का द्वि-दिवसीय एथलेटिक मीट में बच्चों ने भाग लिया। एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रातः निर्धारित समय पर प्रारंभ हुईं। एक्टिविटीज इंचार्ज रोशनी बग्गा, हेडमिस्ट्रेस प्राइमरी रचना वाधवा ने कोआर्डिनेशन के साथ एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं में से कक्षा 5 की हर्डल रेस में समृद्ध मोहन और निर्जला प्रथम, एकमप्रीत और इशिता द्वितीय, पीयूष और हमीजा फातिमा तृतीय रहे। सैक रेस में अग्रिम राजपूत और इशिता वर्धन प्रथम, प्रिंस गंगवार और आराध्या द्वितीय तथा कुशाग्र सिंह और गुनगुन राणा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 4 के मल्टी इवेंट रेस में त्रियुग अग्रवाल और अवनी चंदेल प्रथम, स्वयं प्रताप और शिवी गोयल द्वितीय तथा अभिनव कुमार ...