हाथरस, अप्रैल 19 -- फोटो कैप्शन- 61 कुश्ती दंगल का शुभारम्भ करते ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय हाथरस। सासनी क्षेत्र के गांव रुहेरी में हर साल की भांति इस साल भी विशाल मेला व विशाल कुश्ती दंगल का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर, पीतांबर उढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया।। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जहां भी मेले लगते है मेला से आपस में प्रेम भाव बढ़ता है और सर्व समाज के भाई एकजुट होकर मेले में भाग लेते हैं। जिससे सभी में प्रेम भाव व भाईचारा बना रहता है।। इस अवसर पर प्रेमचंद बघेल, दुष्यंत तोमर, पवन शर्मा, लाला पंडित, बदन सिंह, नवाव सिंह, मजीद खां, उमाशंकर कुशवाह, बाबूलाल गोला, रवेंद्र दिवाकर, लालताप्रसाद ...