उरई, दिसम्बर 8 -- फोटो परिचय, 08ओआरआई, 14 उरई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़। उरई। संवाददाता बड़े स्टेशनों से रद्द की गई इंडिगो फ्लाइटें को देखते हुए रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर को जोड़ने वाले रूट के लिए कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की है। सोमवार को स्पेशल ट्रेनें झांसी कानपुर रेलमार्ग से होकर गुजरीं। इसमें बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ रही। इनमें तमाम यात्री ऐसे थे, जिन्हें फ्लाइटों से अपने गंतव्य पर जाना था। पर ऐन वक्त पर समस्या आने से ट्रेनों से सफर करना पड़ा। लोगों ने बताया रेलवे ने ऐन वक्त पर लंबी दूरी की ट्रेनें चलाकर राहत दी है। इंडिगो फ्लाइटों के निरस्त होने से बड़े शहरों से सीधे मुंबई, लखनऊ, गोरखपुर आदि जगहों पर आने जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसके चलते रेलवे ने आनन-फानन में झांसी-कानपुर रेलमार्ग से होकर मुंबई, गोरखपुर के ...