गिरडीह, मार्च 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के नगर विकास एवं आवास विभाग सह झामुमो मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गुरुवार को गठबंधन दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। मौका था झामुमो जिला समिति की ओर से होली मिलन समारोह का। इस दौरान फूल और होली के रंग खूब उड़े। मंत्री और जिला संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने बारी-बारी से नेताओं-कार्यकर्ताओं को फूल और रंग लगाए। इस दौरान कार्यकर्ता भी रंग बरसे की धून पर खूब थिरके। समारोह में पूर्व विधायक केदार हजरा, अजीत कुमार पप्पू, कृष्णमुरारी शर्मा, उपेन्द्र सिंह, सतीश केडिया, गौरव कुमार, सुमित कुमार, मुकेश आंनद, शिवम आजाद, राकेश सिंह रॉकी, राकेश रंजन, अभय सिंह, महबूब आलम उर्फ चामो, इम्तियाज अंसारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...