कोडरमा, सितम्बर 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मुरकमनाई पंचायत के भूतपूर्व मुखिया एवं राजद के वरिष्ठ नेता खूबलाल सिंह यादव की 21वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव बरियारडीह नैका आहार स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. यादव ने सदैव समाज की बेहतरी और पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में पंचायत समिति सदस्य सहदेव प्रसाद यादव, समाजसेवी मदन यादव, शिक्षक श्रामेश्वर सिंह यादव, उदय यादव, भागीरथ यादव, अरुण यादव, अजय यादव, बालेश्वर यादव, संजीव कुमार यादव, इंद्रदेव यादव, सूर्य कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, रोहित यादव, ...