सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। जिले की सड़कें खून से लाल हो रही हैं। बीते छह माह में 136 लोगों की सड़क दुर्घटनओं में मौत हो चुकी है। किसी की जान बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन दौड़ाने से हुई तो किसी की जान कार चलाते समय नींद की झपकी लगने पर हुई। इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों की वजह से भी सड़क हादसे हो रहे हैं। इन दिनों यातायात माह चल रहा है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन नियमों का फिर खूब उल्लंघन हो रहा है। शुक्रवार की सुबह थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में ओवरलोड खनन से भरा डंपर पलटने एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। इसी तरह चार माह पूर्व थाना सरसावा और कोतवाली नकुड़ क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की जान चली गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इससे पूर्व भी खूनी सड़कें लोगों की जिंदगी लील...