सीतामढ़ी, मई 20 -- सुरसंड। परिहार के नोनाही गांव से चलकर नेपाल के पड़ौल स्थान चढ़ावा चढ़ाने लोगों को लेकर जा रही पिकअप बराही गांव के निकट पलटने के बाद अराजकता की स्थिति हो गयी। चारों ओर से चीख-पुकार की शोर से अफरा तफरी मच गयी। सड़क खून से सन गयी थी। चारों ओर चढ़ावा के बाद प्रसाद बनाने के लिए ले जा रहे सामान बिखड़ा पड़ा था। खून से लथपथ हालत में महिलाएं और बच्चे मदद की गुहार लगा रहे थे। हालांकि, पिकअप पर सवार कई लोग भीषण हादसे के बाद भी हैरान थे कि अचानक यह हृदयविदारक घटना कैसे हो गयी। हादसे में एक महिला व पुरुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और एक दर्जन से अधिक महिला, पुरुष व बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गये। जख्मियों में से कई की हालत नाजुक बनी हुयी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गौरीशंकर राय उर्फ भदई राय का मन्नत नेपाल के परौल में चढ़ाया ज...