दुमका, अगस्त 27 -- दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के टेसाफुली में एक महिला खून से लथपथ अवस्था में मिली है। उसके गर्दन पर चाकू वार किया गया था। जिस कारण वह ठीक से बोल नहीं पा रही है। सुबह में गोपीकांदर की पुलिस ने घायल महिला को इलाज के पहले रिंची अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया गया है। महिला का पीजेएमसीएच के सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा है। पता चला है कि वह गोड्डा जिला के सुन्दरपहाड़ी थाना क्षेत्र के मकनी गांव की रहने वाली है। उसका नाम खुशबू कुमारी है। आरोप है कि उसके पति ने ही महिला की हत्या करने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...