झांसी, दिसम्बर 19 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव टकटोली में मछली पकड़ने गए युवक का शव नदी किनारे झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ पड़ा मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने किसी जंगली जानवर के हमले की बात कही है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो बारूद के ब्लास्ट से घटना हुई होगी। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव टकटोली निवासी बब्बू ढीमर (35) बेटा हीरालाल ढीमर बीती देर शाम गांव से निकली नदी किनारे मछली पकड़ने की कहकर निकलता था। फिर लौटकर नहीं आया। काफी देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को शंका हुई। उन्होंने उसका तलाश शुरू की। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे तो बब्बू का शव लहूलुहान हालत में झाड़ियों में पड़ा था। उसके शरीर से मांस के चीथड़े अलग थे। यह...