दुमका, जून 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। विश्व रक्तदान दिवस मौके पर के लिए विद्यार्थियों और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से शनिवार को जिला स्कूल दुमका में स्वैच्छिक रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय ने रक्त एवं रक्तदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने रक्तदान के इतिहास पर चर्चा करते हुए बताया कि पहला ब्लड बैंक 1936 में स्पेन के बेसून में स्थापित किया गया, जबकि 1962 में भारत में पहला रक्तदान शिविर कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय में लगाया गया। रक्त में 55 प्रतिशत प्लाज्मा और 45 प्रतिशत डब्ल्यूबीसी, आरबीसी व प्लेटलेट्स होता है। पुरुष के शरीर में 76 एमएल प्रति किलोग्राम और महिला के शरीर में 66 एमएल प्रति किलोग्राम रक्त होता है। भारतीय रेड ...