कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- दिव्यांग युवक की शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, खून की उल्टी होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के बख्शी का पूरा निवासी 42 वर्षीय सैन कुमार सरोज पुत्र प्रभु शनिवार की शाम करीब छह बजे खेतों की ओर गया था। परिवारवालों ने बताया कि इस दौरान उसको अचानक खून की उल्टियां होने लगीं। सूचना मिलने पर आननफानन परिजन और ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दोनों पैरों से दिव्यांग था और होटल में काम कर परिवार का गुजारा करता था। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत से संबंधित...