नोएडा, नवम्बर 17 -- नोएडा, संवाददाता। बहलोलपुर गांव में तीन माह पहले दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। एक पक्ष ने 10 और दूसरे ने 11 लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बहलोलपुर गांव निवासी संजय यादव ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि रोहित ने 17 अगस्त को उनके किरायेदार के यहां काम करने वाले लड़के वरुण चौहान को पीट दिया था। इसके बाद 18 अगस्त की शाम रोहित ने किरायेदार के लड़के को पीट दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी, तभी आरोपी रोहित, शीशपाल, गजेंद्र उर्फ गुल्लू, रेखा, रीता, रज्जो, अलका, आरती, मोना और हरिओम ने लाठी-डंडों, ईंट और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी उन्हें लहूलुहान करके भाग गए। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से शीशपाल ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी...