रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- शहर में यात्रा बस अड्डा मार्ग पर पुलिस ने एक युवक को खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी की पहचान महेश राजभर पुत्र रामधारी निवासी त्रिवेणीघाट, ऋषिकेश के रूप में हुई है। कोतवाल कैलास चंद्र भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त में जुटी थी। संदिग्ध अवस्था में महेश नजर आया, जिसके बाद तलाशी में उससे खुखरी मिली। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार और सार्वजनिक स्थानों के आसपास सतर्कता को बढ़ा दिया गया है, जिस क्रम में ही यह गिरफ्तारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...