रांची, जुलाई 23 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने बुधवार को मुरहू प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए सरकारी विद्यालयों और प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था का गहन समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय माहिल हस्सा और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूडरी का दौरा किया। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, नामांकन की स्थिति, पोषाहार की गुणवत्ता, साफ-सफाई, शैक्षणिक गतिविधियों और आधारभूत संरचना की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं। उन्होंने विद्यार्थियों से स...