रांची, दिसम्बर 12 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय के निर्देश पर विद्युत विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को जिले के विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कुल 25 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया। तोरपा के लोधमा में चलाए गए विशेष अभियान में 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान Rs.1,18,995 जुर्माना वसूला गया। अभियान के तहत मुरहू के गजगांव में 9 लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा गया। विभाग द्वारा इनसे Rs.76,509 जुर्माना लगाया गया। अभियान में विद्युत कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, सहायक विद्युत अभियंता खूंटी शैलेश कुमार कश्यप, सहायक विद्युत अभियंता तोरपा आनंद कुमार कच्छप, कनीय अभियंता अमित कुमार तथा खूंटी-तोरपा के विद्युत कर्मी शामिल थे। विद्युत कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजू...