रांची, अगस्त 1 -- खूंटी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सूल्हे गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 39 बोरा में रखा 1113.700 किलोग्राम डोडा लदा ट्रक जब्त किया है। एनसीबी द्वारा जब्त डोडा की कीमत 1.65 करोड़ रुपये है। एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि डोडा तस्करी की सूचना मिलने पर एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। छापेमारी टीम शुक्रवार की भोर चार बजे जब सूल्हे गांव पहुंची तो पुलिस को देखते ही ट्रक में डोडा लोड कर रहे चालक समेत पांच लोग अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस डोडा के विक्रेता और खरीदार की पहचान करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में शामिल लोगों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि आदित्य कुमार,मणिदीप, अरुण क...