रांची, नवम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज हॉकी मैदान में "हॉकी फॉर हर" परियोजना की शुरुआत की गई। चाइल्ड राइट्स एंड यू (सीआरवाई) द्वारा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) के सहयोग से शुरू की गई यह पहल आदिवासी किशोरियों को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता से लैस करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर से बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला खिलाड़ियों के बीच हॉकी किट वितरित: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीआरएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर पीआर हरी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला खिलाड़ियों के बीच हॉकी किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि जब हम एक लड़की को सशक्त बनाते हैं, तब हम एक परिवार और अंततः पूरे राष्ट्र को मजबूत ...