रांची, अगस्त 1 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी-कर्रा मुख्य मार्ग के चिरूहातु गांव मोड़ के पास शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे खूंटी पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान खूंटी के मानहु गांव निवासी 20 वर्षीय महावीर मुंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, दो गोली, एक खोखा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महावीर मुंडा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ चिरूहातु क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। जब टीम चिरूहातु क्षेत्र में पहुंची, तो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने तत्पर...