रांची, नवम्बर 11 -- खूंटी, संवाददाता। छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम की 117वीं वर्षगांठ मंगलवार को आदिवासी मुंडा यूथ एसोसिएशन द्वारा कदमा तिरला स्थित कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुप मुंडा ने की। इस अवसर पर मंगल सिंह मुंडा ने सीएनटी एक्ट के महत्व और इसके कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम आदिवासी समुदाय की जमीन को गैर-आदिवासियों के कब्जे से बचाने के लिए एक ऐतिहासिक कानून है। इसके तहत आदिवासी भूमि को किसी गैर-आदिवासी को हस्तांतरित करने पर सख्त रोक लगाई गई है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सीएनटी एक्ट न केवल आदिवासी पहचान और संस्कृति की रक्षा करता है, बल्कि यह भूमि और संसाधनों पर उनके अधिकारों को भी सुरक्षित रखता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस अधिनियम की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचा...