रांची, सितम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रांची एवं झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तत्वावधान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन 26 सितंबर को खूंटी टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी समस्याओं, शिकायत निवारण प्रक्रिया और उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने दी। उन्होंने बताया कि विधिक जागरूकता शरीर में खूंटी जिले के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से इस कैम्प में शामिल होकर विद्युत संबंधी समस्याओं का निपटारा कराये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...