रांची, सितम्बर 21 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में एनजीटी द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद मुरहू प्रखंड के गनालोया पंचायत में बालू का अवैध उत्खनन जारी है। गनालोया और घाघरा गांव के पास नदी से ट्रैक्टर और ट्रॉली से बालू निकालकर मुख्य सड़कों पर सप्लाई की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि मिलीभगत के कारण माफिया दिन-दहाड़े भी कारोबार चला रहे हैं। अवैध उत्खनन और परिवहन से सड़कें बर्बाद हो रही हैं और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बालू की कमी और अवैध कारोबार से घर बनाने वालों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। ठेकेदार और ट्रैक्टर मालिक अतिरिक्त पैसे वसूल रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बालू माफियाओं के तंत्र को तोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...