रांची, अक्टूबर 14 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज इन कॉर्पोरेटिव सेक्टर योजना के अंतर्गत खूंटी जिले में 2500 मीट्रिक टन क्षमता वाले तीन आधुनिक अनाज गोदामों के निर्माण प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। प्रत्येक गोदाम कम से कम 1.25 एकड़ भूमि पर निर्मित किया जाएगा। बैठक में तकनीकी, प्रशासनिक एवं भूमि संबंधी तैयारियों को शीघ्र पूर्ण कर प्रस्ताव को विभाग को अग्रसारित करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना से जिले के किसानों को अपनी उपज के सुरक्षित भंडारण की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, इससे सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर...