रांची, जनवरी 5 -- खूंटी, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के निर्देश पर खूंटी जिले के सभी प्रखंडों में 7 से 10 जनवरी तक प्रखंड स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर माझी ने बताया कि 7 जनवरी को कर्रा, 8 को मुरहू, 9 को रनिया व तोरपा तथा 10 जनवरी को अड़की प्रखंड में स्वास्थ्य मेला लगेगा। मेले में आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, टीबी व गैर-संचारी रोगों की जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने जिलेवासियों से मेले में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...