रांची, जुलाई 7 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी पुलिस ने रविवार की शाम पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए उग्रवादियों में मान्हू गांव निवासी पवन लोहरा, जमुआदाग निवासी विक्की लोहरा और अर्जुन लोहरा उर्फ ईश्वर उर्फ पेचा तथा बिरहू गांव निवासी अर्पित केरकेट्टा शामिल हैं। उग्रवादियों के पास से एक देसी पिस्टल, आठ गोलियां, दो लोडेड मैगजीन, एक चाकू, एक बाइक और एक स्कूटी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के बिरहू उरांवटोली स्थित सरकारी स्कूल के पास चारों अपराधी हथियारों के साथ घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चारों को धर दबोचा। एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि सीताराम डांगी, मंटु कुमार, अ...