रांची, सितम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में दो दिवसीय प्रतिभा चयन ट्रायल की शुरुआत गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। ट्रायल में हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन, कबड्डी और क्रिकेट के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रायल शिविर के पहले दिन जिलेभर से आए 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट हुआ, जिसमें शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप और 800 मीटर दौड़ शामिल रहे। ट्रायल शिविर में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने ओलंपियन मनोहर तोपनो, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सावित्री पूर्ति, साई कोच जगन टोपनो, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी और जिला खेल समन्वयक राहुल कुमार पहुंचे एवं सभी ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजन को सफल बनाने में फुट...