रांची, मई 21 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड वॉलीबॉल संघ के निर्देश पर बुधवार को खूंटी जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग के लिए प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। बिरसा कॉलेज परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खूंटी में खेल प्रतिभावों का भरमार है, जरूरत बस उन्हें उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देने की है। उन्होंने कहा कि 30 मई तक चलने वाले शिविर से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य खूंटी जिला में एक अच्छी वॉलीबॉल टीम बनाना है। प्रशिक्षण शिविर में खूंटी जिला के बड़ी संख्या में प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर समारोह में खूंटी वॉलीबॉल संघ के सचिव पीटर मुंडू, उपाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, व...