रांची, नवम्बर 23 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के बूटियांमडीह सेल्दा खेल मैदान में रविवार को चार दिवसीय फुटबॉल एवं हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रामसूर्या मुंडा और जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के अवसर पर पारंपरिक उत्साह और खेल भावना देखने को मिला। विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि खूंटी की मिट्टी खेल प्रतिभाओं से समृद्ध है। यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मैदान में उमड़ी भीड़, खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन: प्रतियोगिता में फुटबॉल और हॉकी दोनों खे...