रांची, नवम्बर 16 -- खूंटी, संवाददाता। 16 से 18 नवंबर तक सरायकेला खरसावां जिले में आयोजित हो रहे झारखंड सीनियर पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल राउंड में ग्रुप ए के तहत रविवार को खूंटी जिला फुटबॉल टीम ने सीकेपी सेरसा को 3-1 से हराया। पूरे मैच के दौरान खूंटी के खिलाड़ियों ने मजबूत तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। तीन गोलों की बढ़त ने टीम का मनोबल और ऊंचा कर दिया था। खेल के आखरी समय तक सीकेपी सेरसा की टीम सिर्फ एक ही गोल कर सकी। टीम की सफलता पर खूंटी जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पीटर कौनगाड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, सचिव चंद्रदेव सिंह, सह सचिव मनोहर नाग, कोषाध्यक्ष सुनील नायक, तुलसी तोपनो, नामजान सोय, मुरुम आनंद मसीह तिडू, मानसिंह मुंडा, सोमा पाहन, बलराम मुंडा सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और कप्तान को बधाई द...