रांची, मई 19 -- खूंटी, संवाददाता। स्थानीय डीएवी स्कूल परिसर में सोमवार को 19 से 28 मई तक चलने वाले पहले चरण की शुरुआत हुई। समर कैंप में 3 से 10 साल तक के 30 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। समर कैंप की विधिवत शुरुआत डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टी में समर कैंप का इंतजार हर बच्चे को रहता है। इसके माध्यम से बच्चे खेल खेल में कई एक्टिविटी सीखते हैं जो उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण साबित होता है। समर कैंप की संचालिका अनिशा लाल ने बताया कि समर कैंप का पहला बैच 28 मई को समाप्त होगा। दूसरा बैच 29 मई से 8 जून तक चलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य भी प्रारंभ है। इधर, शहर के खूंटी हेल्थ क्लब में भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे समर कैंप का हिस्सा बन रहे हैं। समर...