रांची, अगस्त 25 -- खूंटी, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी और जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील की उपस्थिति में सोमवार को प्रखंड के 34 विद्यालयों में टैब वितरित किए गए। इससे पूर्व 30 से अधिक बच्चों वाले 87 विद्यालयों को टैब मिल चुके हैं। झारखंड सरकार की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना और लर्निंग कार्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए समझौते के तहत सभी विद्यालयों में टैब दिए जा रहे हैं। टैब में ई-विद्यावाहिनी ऐप इंस्टॉल है, जिसके जरिए विद्यालय से जुड़े सभी आंकड़े आसानी से भरे जा सकेंगे। साथ ही शिक्षक बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। कार्यक्रम में एमआईएस मोहम्मद आरिफ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम और कई स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...