कौशाम्बी, मई 14 -- पिपरी थाना क्षेत्र के नहरियापर में खूंटा गाड़ने के विवाद में अधेड़ को पड़ोसी ने परिजनों के साथ बेरहमी से पीटा। लाठी-डंडा मारकर अधेड़ को लहूलुहान कर दिया गया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नरहियापर निवासी भंवर सिंह पुत्र स्व. रोशनलाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह घर के सामने मवेधी बांधने के लिए खूंटा गाड़ रहा था। इसका विरोध पड़ोसी वीरेंद्र कुमार पुत्र बुदुन व उसके परिजनों ने किया। भंवर सिंह ने कहा कि वह अपनी जमीन पर खूंटा गाड़ रहा है। इसी बात को लेकर गाली-गलौज देते हुए वीरेंद्र व उसके परिजनों ने उसको लाठी-डंडा से जमकर पीट दिया। इससे उसको चोटें आई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...