चाईबासा, अगस्त 14 -- चाईबासा। पांड्राशाली में भाजपा खूंटपानी मंडल की ओर से 5 किलोमीटर लम्बी तरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में खरसावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सरायकेला खरसावां जिला परिसद अध्य्क्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि हमलोग देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाले हैं। मंडल प्रभारी ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने कहा कि यात्रा के जरिये देश की आजादी में शहीद होकर वीरगति प्राप्त किए महान विभूतियों को प्रणाम कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं। यात्रा में मंडल महामंत्री मोहन सिंह बानरा, नारायण सिंह बानरा,सानो गोप,कोकिल केसरी, के अलावे सैंकड़ो कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...