चाईबासा, अप्रैल 10 -- चाईबासा।खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के तत्वावधान में चाईबासा के खूंटकट्टी मैदान में एक अतिआवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न गांवों के मुंडाओं और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता बलभद्र सवैया ने की।कातीगुटु मौजा के मुंडा सिदियु पुरती ने कहा कि एनएच-75ई चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण के लिए किसानों की उपजाऊ सिंचित भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसका वे लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई है, लेकिन अब भी अंचल कार्यालय द्वारा रैयतों की वंशावली सत्यापित करने का आदेश दिया जा रहा है।बैठक में तुईवीर, सिंघपोखरिया, गीतिलपी, टोटो और तोलगोयसाईं गांवों के मुंडाओं सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने...