पटना, जून 29 -- खुसरूपुर नगर पंचायत चुनाव में शनिवार को मतदान के दौरान कई जगहों पर अव्यवस्था देखने को मिली। हालांकि, इन शुरुआती हंगामों और अव्यवस्थाओं के बावजूद, पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शनिवार शाम पांच बजे तक कुल 68.26 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, नौबतपुर और बिक्रम में शांति पूर्ण ठंग से मतदाताओं ने वोटिंग की। वार्ड-2 स्थित बड़ी संगत मतदान केंद्र पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब पोलिंग पार्टी के एक सदस्य पर महिलाओं के वोट खुद डालने का आरोप लगा। इस घटना ने कुछ देर के लिए तनाव पैदा कर दिया। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग खुसरूपुर पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उनके साथ एसडीपीओ पंकज कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गलत वोटिंग लिस्ट से मतदाता परेशान : मतद...