पूर्णिया, नवम्बर 3 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। र्णिया के खुशकीबाग बस्ती में स्वयंसेवकों ने आरएसएस की स्थापना के सौ वर्ष के शुभ अवसर पर पथ संचलन निकाला। पूर्ण गणवेश में आए स्वयंसेवक खुशकीबाग सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के मैदान में एकत्रित हुए। ध्वजारोहण के बाद सभी स्वयंसेवक पैदल सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से निकल कर मिलनपाड़ा, हनुमान मंदिर से वापस स्टेशन रोड होते हुए कटिहार मोड़, कप्तानपाड़ा से भ्रमण करते हुए पुनः वापस सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के मैदान में पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्णिया के विभाग प्रचारक रौशन राणा ने बताया कि हम सभी स्वयंसेवक बंधु बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हम सब संघ के राष्ट्र निर्माण के सौ वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहे हैं। राष्ट्र निर्माण की संघ यात्रा में हमारी कई पीढ़ियां लग गई। संघ सौ ...