पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मेन्टेनेंस के काम को लेकर खुश्कीबाग रेल ओवर ब्रिज सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान पुल से होकर किसी भी प्रकार के वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने जीरोमाइल की ओर से आने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया है। इसके लिए मरंगा की ओर जाने वाले के लिए जीरोमाइल से बेलौरी होते हुए नेवालाल चौक एवं मरंगा बायपास तथा आरएन साह चौक की ओर आने वालों के लिए जीरोमाइल एवं बेलौरी के रास्ते कटिहार मोड़ होते हुए लाइन बाजार एवं आरएन साह चौक का रूट निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...