रामगढ़, अक्टूबर 14 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। नारनौलिया अग्रवाल संघ एवं खुशी क्लास के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन भवन गोला रोड में खुशी क्लासेस सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें खुशी क्लासेस के फाउंडर मुकेश चौहान, विशिष्ट अतिथि डॉ संजय सिंह उपस्थित थे। खुशी क्लासेस सेमिनार का शुभारंभ नारनौलिया अग्रवाल संघ के सचिव रंजन अग्रवाल, खुशी क्लासेस के फाउंडर मुकेश चौहान, रामगढ़ महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संजय सिंह, महिला समिति के अध्यक्ष संध्या अग्रवाल एवं डॉ तारा शंकर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मुकेश चौहान ने वर्तमान समाज में बढ़ती हुई मानसिक तनाव, अकेलापन, डिप्रेशन, बच्चों के ऊपर पढ़ाई का दबाव समाज के बीच एकाकी परिवार की बढ़ती चलन, पारिवारिक सामंजस्य की कमी से रूबरू कराया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अनील अग्रवाल,प...