लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज की बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में समर कैंप में 20 दिन चले प्रशिक्षण के बाद छह दिवसीय अंतरशाखीय कैरम चैंपियनशिप शुरू हुई। इसमें बालक और बालिका वर्ग की कई अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई गईं। बालक वर्ग में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वायज विंग के निर्भय तिवारी ने बाल निकुंज विद्यालय अलीगंज के सिद्धार्थ चंद्रा को 22-20 अंकों से मात दी। बालिका वर्ग में बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की खुशी गौर ने बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद की भव्या यादव के 42 अंकों के मुकाबले 45 अंक प्राप्त कर, खुशी गौर तीन अंक से शिकस्त देकर कैरम चैंपियन बन गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...